जमीन घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी व्यक्ति ने चोरी या गड़बड़ी की है तो उसे सजा मिलेगी। यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार का हर सदस्य भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। याद कीजिए की कैसे शिबू सोरेन कोयला मंत्री रहते बिना इस्तीफा दिये पार्लियामेंट से दुम दबाकर भाग निकले थे। उस समय मनमोहन सिंह को उनको खोजना पड़ा था। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिसने गलत किया उसे जेल जाना होगा इसमें बीजेपी कहां से आ गई। आगे भी सोरेन परिवार भ्रष्टाचार में अपनी भागेदारी निभाते रहेगा।