ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके ऑफिशियल ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट ट्वीट किया गया जिसमें सोरेन ने कहा है कि मैं समझौते की भीख नहीं मांगूंगा। हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि यह एक विराम है, जीवन महासंग्राम है। बता दें कि जब गिरफ्तारी के बाद ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर राजभवन जा रहे थे तो मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकारा। मीडिया की ओर भी थंब दिखाया। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी की पूछताछ के बाद आवास से निकलकर हेमंत सोरेन ने समर्थकों से कहा था कि झारखंडी हूं, डरता नहीं हूं।
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1752748315912110358?s=20