राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का हुआ का ऐलान,भजनलाल शर्मा के हाथ में राज्य की कमान

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए जारी सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया। तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी।

इसके बाद पार्टी ने राज्य के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी थी। उन्हें राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस पर विराम लगाने और विधायक दल का नेता चुनने के लिए सभी की सहमति बनाने का जिम्मा सौंपा गया था।

https://x.com/ANI/status/1734530763218178188?s=20

वहीं इसी बीच राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने भजनलाल शर्मा को सरकार की कमान सौपने का एलान किया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

भजनलाल शर्मा की सरकार में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे.

इनके नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रखा। इसके साथ ही पार्टी ने तय किया है कि राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी होंगे। इसके लिए प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी के नाम पर मुहर लगी है। स्पीकर के लिए वासुदेव देवनानी का नाम फाइनल किया गया है।

Share Now

Leave a Reply