रांची डेली मार्केट में लगी भीषण आग,कई दुकानें जल के कर खाक, मच गई अफरा तफरी,दमकल वाहन…

राजधानी रांची मेन रोड स्थित डेली मार्केट में मंगलवार की रात आग लग गयी. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार आग तापने की वजह से ही घटना घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की रात दस बजे डेली मार्केट के सब्जी मंडी स्थित एक झोपड़ी में सबसे पहले आग लगी. बोरे व टाट से बनी झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी.

बताया जा रहा है कि आगजनी में करीब 70 से 80 दुकानें स्वाहा हो गई जबकि दुकान में रखे फल सब्जियां भी बर्बाद हो गई। जलने वाली अधिकतर दुकानें सब्जी की थी। इस दौरान सड़क पर आसपास के लोग जुट गए। इस कारण मार्केट के सामने में रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी। घटना के दौरान डेली मार्केट के कई दुकानदार मौके पर ही थे। इनमें से कई लोग गाड़ियों से फल और सब्जी अनलोड कर रहे थे।

बता दें कि उस लाइन में करीब 25 से अधिक छोटी-छोटी दुकानें थीं. रात साढ़े दस बजे तक पूरी दुकानें जलकर राख हो गयी. इसके बाद आग तेजी से मार्केट से अन्य हिस्सों में फैलने लगी. सब्जी मंडी से सटे फल मंडी की कई दुकानों में आग फैल गई. इससे पूरे मार्केट व आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी क्रम में रात के पौने ग्यारह बजे दमकल गाड़ी पहुंचे. रात एक बजे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

फायर ब्रिगेड की टीम की सात गाड़ियों ने रात के करीब 12:00 बजे आग पर काबू पाया। इसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तब में रोड के किनारे स्थित फल की सभी दुकानें जलकर खाक हो जाती।

Share Now

Leave a Reply