मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए मोहन यादव,जगदीश और राजेंद्र बनेंगे डिप्टी CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. बीजेपी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना है. कहा जा रहा है कि खुद शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद के लिए मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चुने गए मोहन यादव,जगदीश और राजेंद्र बनेंगे डिप्टी CM

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोहन यादव की बहन ने कहा, “चल रहा था नाम. पूरा पता तो नहीं था.”

मोहन यादव की बहन ने कहा कि उनके भाई को मेहनत का फल मिला है.

https://x.com/ANI/status/1734183899977355533?s=20

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे.

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. उन्हें संघ का करीबी माना जाता है. वह शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे. वह 2013 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2018 में उन्होंने दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से चुनाव जीता. मार्च 2020 में शिवराज सरकार के दोबारा बनने के बाद जुलाई में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था. दो जुलाई 2020 को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सूबे की राजनीति में उनका कद बढ़ा।

Share Now

Leave a Reply