नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया कैन बम

बोकारो: ललपनिया झुमरा पहाड़ के तलहटी चतरोचटी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चुटे पंचायत के खरना व करमो के केंराजरा जंगल में रविवार को 25 किलो का केन बम बरामद किया गया। बम नक्सलियों द्वारा छिपाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से डिफ्यूज कर दिया। बम काफी शक्तिशाली था और विस्फोट से काफी नुकसान पहुंचा सकता था। दरअसल, CRPF 26 बटालियन और जिला पुलिस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान उन्हें जंगल में बम रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो केन बम मिला। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम को लगाया गया था।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: