नक्सलियों ने कर दिया कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद

Raipur: यह घटना छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में घटी है जहाँ नारायाणपुर विधायक चंदन कश्‍यप अबूझमाड़ इलाके का दौरा करने मंगलवार की सुबह पहुंचे थे।

उनकी सुरक्षा के लिए जवानों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया था। इसी दौरान नक्‍सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। हमले में आईटीबीपी के एक जवान शिव कुमार मीणा शहीद हो गये। वहीं 2 अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों जवान खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

नक्‍सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्‍सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। विधायक चंदन कश्यप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: