बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रेम कहानी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक शादीशुदा महिला अपनी बहन के घर से प्रेमी के साथ भाग गई है. महिला के पति ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले नगर थाना की है. दो बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. बताया जा रहा है कि महिला दो दिन से छपरा गांव स्थित अपनी बहन के यहाँ रह रही थी. महिला के साथ एक लड़का भी था, जिसे वह अपना देवर बता रही थी. बॉयफ्रेंड के बारे में महिला ने अपनी बहन को बताया कि युवक उसका छोटा देवर है. लेकिन बाद में महिला उसी लड़के के साथ फरार हो गई.
पति जब पत्नी की बहन से बातचीत हुई तो उसने बताया कि उसके साथ अप्पू नाम का एक युवक आया था. वह खुद को देवर बता रहा था. दो दिन यहां साथ रहा. इसके बाद वह बच्चों सहित उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया.
जब पति ने अप्पू के संबंध में जानकारी जुटाई तो वह भी शादी-शुदा व एक बच्ची का बाप निकला. उसके किराये के मकान पर जाकर जब उसकी पत्नी को सारी बात बताई तो उसने कहा जो करना है कर लो. उसे कोई मतलब नहीं.