खूँटी: दरसअल यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को खूंटी के कुदाडीह गांव में घटी जहाँ एक महिला ने अपने 2 बच्चो के साथ कुएं में छलांग लगा दिया जिसके बाद तीनों की मृत्यु हो गई। खूँटी पुलिस ने तीनों के शव बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि डड़गमा गाँव निवासी 22 वर्षीय युवती किरण टुटी उसका एक 5 वर्षीय पुत्र रंजीत मुण्डा, और दूसरा बेटा एक वर्ष का चिरंजीव मुण्डा को लेकर युवती बाजार जाने की बात कह कर वापस घर नहीं लौटी । जब महिला का पति सोमनाथ मुंडा मजदूरी करके वापस आया तो देखा कि पत्नी और बच्चे घर में नहीं थे। ऐसे में एक पिता की रात की नींद उड़ गई जिसके बाद उन दोनों बच्चों के पिता सोमनाथ पूरी रात पत्नी और बच्चों को ढूंढता रहा। सोमनाथ ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उसकी पत्नी और बच्चे घर से लापता हैं। इसी क्रम में आज कूदाडीह गांव के लोगों की सूचना पर सोमनाथ और पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीनों के शव कुएं में तैर रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
इस संबंध में खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का प्रतीत होता है। आखिर दो मासूम बच्चों के साथ महिला ने जान क्यों दे दी, इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है। पुलिस तीनों शव को थाना में रखी है। रविवार को तीनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।