एयरपोर्ट पर CISF ने फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया ।

रांची :- प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाया जा रहा है। इस आशय में एयरपोर्ट थाना मे प्रबंधन अधि० दर्ज किया गया है। और दो व्यकितयों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति :- (1) अली अहमद उम्र 26 वर्ष पिता-स्व० अली अख्तर पता मिल्लत कॉलोनी, बहू बाजार रांची (2) मो० नसीम उम्र 34 वर्ष पे० मो० महमूद पता- सिंगवाड़ी खुर्द पो० बारीसाखी मझगाव थाना गिधौर जिला-चतरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। काण्ड अनुसंधान अंतर्गत है।

कांड में जब्ती की विवरणी:- 1. एक रेडमी नोट 4 मोबाईल फोन जिसमें फर्जी कोविड आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाया गया है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: