रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को दुबारा मिली बम से
उड़ाने की धमकी,निदेशक को भेजा मेसेज।
राजधानी रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार को एक मैसेज के जरिए रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली. साथ ही 20 लाख रुपये की मांग की गई.
गुरुवार को जिस नंबर से धमकी दी गयी थी, उसी नंबर से धमकी दी गयी है. अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसी व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी.
Jharkhand | Birsa Munda Airport, Ranchi received a bomb threat again on July 29th, via text message, with a demand of Rs 20 lakhs. The police are taking the necessary action after a complaint was given; an investigation is underway: Airport officials
— ANI (@ANI) July 30, 2022
रांची हवाई अड्डे के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया था कि करीब 12 बजे हवाई अड्डे पर को बम से उड़ाने की धमकी वाला फर्जी फोन कॉल आया जिसके बाद पूरे हवाई अड्डे को एलर्ट कर दिया गया और तय मानकों के अनुसार हवाई अड्डे के हर कोने की गहन जांच बम निरोधक दस्ते ने की लेकिन धमकी फर्जी निकली।
जिसके बाद दूसरी बार फिर एक बार डायरेक्टर केएल शर्मा को फिर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है कि अकाउंट में पैसा डालो, नहीं तो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ा देंगे। धमकी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत रांची पुलिस को दी गई।