रांची एयरपोर्ट को दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, निदेशक को भेजा मेसेज

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को दुबारा मिली बम से
उड़ाने की धमकी,निदेशक को भेजा मेसेज।

राजधानी रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार को एक मैसेज के जरिए रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली. साथ ही 20 लाख रुपये की मांग की गई.

गुरुवार को जिस नंबर से धमकी दी गयी थी, उसी नंबर से धमकी दी गयी है. अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसी व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी.

रांची हवाई अड्डे के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया था कि करीब 12 बजे हवाई अड्डे पर को बम से उड़ाने की धमकी वाला फर्जी फोन कॉल आया जिसके बाद पूरे हवाई अड्डे को एलर्ट कर दिया गया और तय मानकों के अनुसार हवाई अड्डे के हर कोने की गहन जांच बम निरोधक दस्ते ने की लेकिन धमकी फर्जी निकली।

जिसके बाद दूसरी बार फिर एक बार डायरेक्टर केएल शर्मा को फिर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है कि अकाउंट में पैसा डालो, नहीं तो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ा देंगे। धमकी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत रांची पुलिस को दी गई।

Share Now

Leave a Reply