OLA और Uber के विलय की चर्चा पर भाविश अग्रवाल बोले- ‘बिल्कुल बकवास…’

OLA और Uber के विलय की चर्चा पर भाविश अग्रवाल
ने दी सफाई, बोले- ‘बिल्कुल बकवास…’

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि ओला और उबर संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि ये ख़बरें पूरी तरह बकवास हैं. वे कभी विलय नहीं करेंगे. वहीं, उबर ने भी इस मामले पर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी और विलय की ख़बरों को खारिज किया।

हम मुनाफा कमाने वाली कंपनी हैं और अभी हमारी ग्रोथ बेहतरीन चल रही है। अगर कोई दूसरी कंपनी बाजार छोड़ना चाहती है, तो उसका स्वागत है। हम किसी कंपनी के साथ विलय नहीं करने जा रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से बताया था कि ओला और उबर के बीच विलय से जुड़ी चर्चाओं के बीच भाविष अग्रवाल ने सेन फ्रांसिस्को में उबर के अधिकारियों से मुलाक़ात की है. भाविष अग्रवाल ओला के सह संस्थापक एवं ओला-इलेक्ट्रिक के सीईओ हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, उबर ने भी इस ख़बर का खंडन करते हुए लिखा है कि – “हम ओला के साथ विलय नहीं कर रहे हैं और कभी भी ऐसा नहीं कर रहे थे.”

Share Now

Leave a Reply