शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगी भीषण आग, धु धु कर जल उठा बोगी,बचाव जारी

महाराष्ट्र स्थित नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक ट्रेन की बोगी में आग लग गई. बोगी में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं.

सुबह 8.43 बजे नासिक के पास शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली. लगेज कंपार्टमेंट अलग हो गया ट्रेन से। यात्री डिब्बे अप्रभावित.

इंजन के बगल में लगे लगेज कंपार्टमेंट / पार्सल वैन को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और जल्द ही ट्रेन सुरक्षित रूप से फिर से शुरू हो जाएगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रेन और ट्रेन से अलग हुई पार्सल वैन (शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस) जल्द ही अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी.

Share Now

Leave a Reply