धनबाद के चिरकुंडा क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान खदान धंसी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका।
धनबाद जिले के चिरकुंडा एरिया स्थित डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण बाबूडंगाल-चांच में खदान धंस गयी. झारखंड के धनबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में BCCL की बंद माइंस में अवैध खनन के कारण खदान धंस गई। उसके ऊपर की लगभग 60 फीट कच्ची सड़क भी धंस गई। 50 से ज्यादा लोगों के यहां फंसे होने की आशंका है।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अस्थायी रूप से बंद खनन पट्टा क्षेत्र के पास धनबाद में सुबह करीब साढ़े आठ बजे 60 फुट का ‘कच्चा’ सड़क ढह गया।
बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब तीन ऑटो में सवार होकर लोग अवैध कोयला उत्खनन के लिए आये थे. कोयला उत्खनन कर ही रहे थे कि सबसे पहले पास की सड़क धंस गयी और फिर कुछ देर बाद खदान भी धंसने लगी. खदान धंसने की जानकारी मिलते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग भागने लगे. इसमें कुछ लोग तो खदान से बाहर निकल गये, लेकिन करीब दो ऑटो में सवार लोगों के खदान में फंस होने की आशंका जतायी जा रही है।
इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 ने सातवें दिन भी मचा रही तहलका,इन फिल्मों को दी मात
लोकल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रही है। अभी रेस्क्यू शुरू नहीं हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है।
घटना की खबर मिलते ही चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया, ‘हर तरह से मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पहले हुए अवैध खनन के चलते तो यह घटना नहीं घटी है।’ पिछले वर्ष भी इसी तरह सड़क के धंसने की खबर आई थी।
इसे पढ़े-मुश्किलों में घिरी अभिनेत्री राखी सावंत पहनी ऐसी ड्रेस, हुआ केस दर्ज
एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह