यूके के पीएम बोरिस जॉनसन अहमदाबाद गुजरात पहुंचे,वह दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को दो दिवसीय भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
जॉनसन का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्वागत किया.
एयरपोर्ट से होटल जाने के चार किलोमीटर लंबे रास्ते पर जॉनसन का ज़ोरदार स्वागत किया गया और रोडशो हुआ.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी जॉनसन को लेने हवाईअड्डे पर मौजूद थे.
UK PM Boris* Johnson arrives in Ahmedabad, Gujarat. He is on a 2-day India visit pic.twitter.com/yzwlX5Dppg
— ANI (@ANI) April 21, 2022
रोडशो एयरपोर्ट के बाहर से शुरू हुआ और दफ़नाला, रिवरफ़्रंट से होते हुए आश्रम रोड से गुज़रा।
पीएम बोरिस जॉनसन ने अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आकर दिया ये संदेश इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना और यह समझने के लिए कि उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सत्य और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को कैसे संगठित किया, यह एक बहुत बड़ा सौभाग्य है”:
#WATCH | UK Prime Minister Boris Johnson arrived in Ahmedabad earlier in the morning to start his India visit and was accorded a grand welcome at the airport
He will later travel to New Delhi to meet PM Modi. pic.twitter.com/7ImtyLXhNZ
— ANI (@ANI) April 21, 2022