बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी हलचल मच गई है. नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का दामन थाम लिया है, तभी से खेला शब्द चर्चा में है. नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने कहा था कि अभी खेला बाकी है. अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण की घड़ी आ गई है.
नीतीश सरकार को विधानसभा में आज बहुमत साबित करना है और इससे पहले तेजस्वी फ्रंट फुट पर हैं. उनकी पार्टी ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक पहले भी खेला होने का दावा किया है.
फ्लोर टेस्ट से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दोनों ही अपने विधायकों के एकजुट होने का दावा कर रही हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू ने रविवार (11 फरवरी) को विधायक दल की बैठक बुलाई. उसके लिए चिंता की बात यह है कि बैठक में पार्टी के तीन विधायक शामिल नहीं हुए.
बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है. जेडीयू एमएलए कल सदन में शालीन बने रहें. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी के सभी 79 विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर ही ठहरे हुए हैं. कांग्रेस विधायकों को भी हैदराबाद से सीधे तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचने का आदेश दिया गया.