झारखंड में कई IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर,कुछ को अतिरिक्त प्रभार,देखे लिस्ट

झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य के कुल 19 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इसे जारी किया है।

अजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार

वंदना दादेल कैबिनेट प्रधान सचिव वन, पर्यावरण जलवायु विभाग (महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार)

मनीष रंजन भू-राजस्व भवन निर्माण सचिव व भवन निर्माण निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार

अरवा राजकमल कल्याण प्रभारी सचिव नगर विकास, उत्पाद व एमडी जीआरडीए का अतिरिक्त प्रभार

उमाशंकर सिंह स्कूली शिक्षा सिद्धो-कान्हू कृषि व वनों पर राज्य सहकारी संघ के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार

मंजूनाथ भजंत्री डीसी जमशेदपुर प्रशासक स्वर्णरखा परियोजना

पवन कुमार अपर सचिव, श्रम परियोजना निदेशक, एड्स कंट्रोल सोसाइटी

संजीव बेसरा श्रम आयुक्त मिशन निदेशक सह सीइओ झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार

आकांक्षा रंजन निदेशक हस्तकला सीईओ, माटी कला बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार

शशि रंजन एम जियाडा खनिज विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार

सत्येंद्र कुमार अपर सचिव श्रम राज्य खाद्य निगम के एमडी

माधवी मिश्रा एमडी जिडको राज्य आरोग्य समिति के कार्यपालक निदेशक व एमडी झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रभार

अनन्य मित्तल डीसी चाईबासा डीसी जमशेदपुर रामनिवास यादव डीसी साहिबगंज निदेशक उच्च शिक्षा जादव विजयनारायण राव अपर सचिव योजना एवं विकास डीसी चाईबासा

गरिमा सिंह निदेशक उच्च शिक्षा डीसी लातेहार हिमांशु मोहन डीसी लातेहार निदेशक माध्यमिक शिक्षा हेमंत सती डीडीसी गुमला डीसी साहिबगंज विस्पुते श्रीकांत यशवंत प्रतीक्षारत एसडीओ गिरिडीह।

Share Now

Leave a Reply