ब्रिटेन की सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी ने दो महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद आज यानी सोमवार को संसद के निचले सदन- हाउस ऑफ कॉमन्स में उसका नेता और देश का अगला प्रधानमंत्री तय कर लिया। पीएम पद की इस रेस में आखिर तक सिर्फ दो ही चेहरे बचे थे- पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और मौजूदा विदेश मंत्री लिज ट्रस। दोनों नेताओं के बीच हुए चुनाव में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को 60399 वोट वहीं उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस को 81326 वोट मिले।
यूके अगले प्रधानमंत्री के रूप में नामित होने के बाद विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा,मैं ऊर्जा संकट और ऊर्जा आपूर्ति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर दीर्घकालिक मुद्दों पर करों में कटौती और हमारी अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए एक साहसिक योजना प्रदान करूंगा … और हम 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक बड़ी जीत देंगे।
Liz Truss wins Conservative party race, set to become new British PM
Read @ANI Story | https://t.co/rRIGmZVPxl#UKPMRace #UKPM #LizTruss #RishiSunak pic.twitter.com/SBBtaJ4q04
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “लिज़ ट्रस को यूके का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई. विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. आपको आपकी नई भूमिका और जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं.”
Congratulations @trussliz for being chosen to be the next PM of the UK. Confident that under your leadership, the India-UK Comprehensive Strategic Partnership will be further strengthened. Wish you the very best for your new role and responsibilities.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
46 साल की लिज ट्रस ने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को हराकर बोरिस जॉनसन का नया उत्तराधिकारी बन गईं। इसका ऐलान भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे हुआ। दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज बोरिस जॉनसन की जगह ले रही हैं। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। ब्रिटेन की नई पीएम ट्र्स को उन वरिष्ठ ब्रिटिश राजनेताओं में शामिल हैं,