भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज,जानिए प्लेइंग इलेवन से लेकर सबकुछ

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी.

शनिवार रात मेलबर्न में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को भी आसमान में बादल हैं। अभी तक बारिश नहीं हुई है। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात हैं। मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं।

मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक संडे को भी बारिश की संभावनाएं है. भले ही भारतीय समयानुसार ये मैच 1.30 बजे शुरू होगा, लेकिन मेलबर्न में उस समय रात के 7 बज रहे होंगे. रात में मेलबर्न में बारिश की संभावना है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.

मेलबर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि मेलबर्न के सड़कों पर भारतीय खिलाड़ियों की पेंटिंग बनाई गई है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या प्रमुख हैं।

India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

Pakistan

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद.

Share Now

Leave a Reply