रांची: राजनीति में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है झारखण्ड युवा सदन।
विगत दो वर्षों से युवा सदन संस्था के द्वारा झारखण्ड युवा सदन द यूथ असेंबली का आयोजन झारखंड के रांची में किया जा रहा है। जहां झारखण्ड के कोने कोने से युवाओं को चुनकर एक मंच पर लाया जाता है और उन्हें लोकतंत्र तथा देश राज्य के राजनीति के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया जाता है। युवा सदन एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य लोगों को राजनीति के बारे में प्रेरित करना और झारखण्ड के लोगों के अंदर के नेतृत्व छमता को परखना और निखारना है।
इसके अध्यक्ष आकाश पाण्डेय बताते है की झारखण्ड युवा सदन एक ऐसा मंच है जहां झारखण्ड के प्रत्येक विधानसभा से एक युवा को बहुत ही बारीकी के साथ चयन कर के उन्हें झारखण्ड युवा सदन में आमंत्रित करते हैं। जहां उन्हें लोकतंत्र तथा देश के राजनीतिक क्रियाकलापों को बताया जाता है। साथ ही साथ विधायिका से जुड़े गुण समझाए और सिखाए जाते है। वही युवा अपने गांवो-शहरों की समस्याओं को युवा सदन के मंच पर रखते है और समाधान निकलने का प्रयास करते है।
युवा सदन के डायरेक्टर एडवोकेट कृशानु आनंद ने बताया की इस बार झारखण्ड युवा सदन एक नई परिकल्पना के साथ आ रहा है। हम आबादी के अनुपात में रिप्रेजेंटेटिव की बात को प्रमुखता के साथ रखने और उसे अमल में लाने के लिए अपने मंच से एक संदेश देना चाहते हैं। इस बार झारखण्ड युवा सदन में सीटों की संख्या 160 रखी गई है। हर 2 लाख लोगों पर एक एमएलए हो जिससे चुने हुए उम्मीदवार पर भी आबादी का दबाव कम रहेगी और लोगों की समस्या आसानी से हल होगी।
मौके पर मौजूद चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक्जीक्यूटिव मैबर और युवा सदन के हॉस्पुटलिटी टीम अध्यक्ष श्री अमित शर्मा का कहना है कि आज कल राजनीति को एक हेय दृष्टि से देखा जाता है। इसी भ्रम को तोड़ने के लिए युवा सदन एक ऐसा मंच लाया है, जहां तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है। जहां झारखण्ड राज्य के अनेक गण्यमान्य सदस्य आकार युवाओं को राजनीति और संसदीय कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी देते हैं। इस बार यह कार्यक्रम युवा सदन तथा झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रांची के तत्वाधान में 14 मई से 16 मई के बीच होने जा रही है।
झारखण्ड युवा सदन की जब डॉक्टर नेहा कौर ने चयन प्रक्रिया के बारे में बताया की इस युवा सदन मे उम्मीदवारों का सिलेक्शन एक इनडिपेंडेंट जूरी करती है जो ऑनलाइन फॉर्म में भरे जानकारी और फिर वीडियो देखने के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन करते है। यह कार्यक्रम इस वर्ष से यू टी, रॉची के ऑडिटोरियम में आयोजित हो रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस पधारेंगे और झारखण्ड युवा सदन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में झारखण्ड सरकार के मंत्री, विधायक और राज्य के गणमान्य सांसद और नागरिकों की भी मौजूदगी स्पीकर के रूप में रहेगी।
युवा सदन के द्वारा युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक लाख तक का प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इच्छुक
युवा yuvasadan.org पर आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। चुने गए प्रतियोगियों की रहने-खाने और तीन
दिनों के सत्र का संपूर्ण व्यवस्था युवा सदन संस्था की और से की जाती है।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से शिल्पकारी के संस्थापक इंजीनियर अतुल शौर्य, युवा सदन के फाइनेंस टीम के मुखिया रोनित कुकरेजा, युवा सदन के साउथ छोटानागपुर कॉर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह, दानिश और युवा सदन संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इसे पढ़े-अलर्ट: राज्य में तीन दिनों तक इन जिलों में चलेगी लू ,मौसम विभाग जारी की चेतावनी