अलर्ट: राज्य में तीन दिनों तक इन जिलों में चलेगी लू ,मौसम विभाग जारी की चेतावनी

अलर्ट: राज्य में तीन दिनों तक इन जिलों में चलेगा लू ,मौसम विभाग जारी की चेतावनी।

मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। अगले 3 दिनों के दौरान तापमान 4 डिग्री तक बढ़ जाएगा।मौसम विभाग के साथ डॉक्टरों ने इस मौसम को लेकर आम जन को अलर्ट करते हुए विशेष सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक राज्य के दक्षिण बिहार में लू का हाई अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों में राज्य के 19 जिलों में आफत की वेव होगी। मौसम की मार की चपेट में 19 जिलों को लेकर अलर्ट है। इसमें दक्षिण बिहार के 19 जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में गर्मी व तेज गर्म हवा की रफ्तार सेहत पर भारी पड़ सकती है।

इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 की 300 करोड़ के क्लब में धमाकेदार इंट्री,इन फिल्मों को पीछे छोड़ रचा इतिहास

मौसम विभाग पटना की तरफ से आम लोगों को सेहत की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। राज्य के लू प्रभावित इलाके खासकर दक्षिण बिहार में दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है। वही आपको बता दे कि बिहार मे तापमान 40° के पार है और गर्म हवा की रफ्तार भी 15 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़े-चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply