योगदा सत्संग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्याम पांडे, जिनकी नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग ने खारिज कर दी है, आयोग के खिलाफ अदालत चले गये हैं. मामले की सुनवाई करते हुए माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने आयोग को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया. माननीय न्यायालय ने मामले पर रोक लगाने के डॉ. पांडे के अनुरोध को ठुकरा दिया।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहित पांडे ने कहा कॉलेज प्रबंधन ने विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. पांडे को हटाने के बजाय साजिश रचते हुए उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया है।एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहित पांडे ने कहा कि वह डॉ. पांडे को हटाए जाने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.