झारखंड सरकार की बड़ी सौगात: 125 यूनिट तक मिलेगी बिजली मुफ्त

झारखंड सरकार ने लोगो के लिए बड़ी सौगात लाई है अब राज्य में अब 29.72 लाख घरेलू उपभोक्ताओं (परिवारों) को अब प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।

अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के फैसले से इसका लाभ लेने वाले 7.43 लाख उपभोक्ता बढ़ जाएंगे। यानी अब 29.15 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर राज्य सरकार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को प्रति माह करीब 100 करोड़ रुपए का भुगतान करती थी, जो अब बढ़कर 175 करोड़ रुपए हो जाएगी। जेबीवीएनएल की ओर से अधिसूचना जारी होते ही नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।

केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत क्रियान्वित पोषण अभियान योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के लिए स्मार्टफोन्स के क्रय एवं आपूर्ति निमित्त दर संशोधन की स्वीकृति दी गई. आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी अब स्मार्ट फोन खरीदने के लिए आठ हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। जीएसटी की राशि अतिरिक्त होगी।

केंद्र संपोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ग्रामीण स्तरीय सहियाओं (आशा) को राज्य में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कुल एक अरब चौदह करोड़ पच्चीस लाख रुपये की योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए टैब क्रय कर उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गयी.

Share Now

Leave a Reply