सरफराज खान के बाद छोटे भाई मुशीर ने कर दिया कमाल, इस मैच में जड़ दिया दोहरा शतक

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में कमाल की बैटिंग की. जिसके बाद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अब सरफराज के बाद उनके छोटे भाई मुशीर खान ने भी कमाल कर दिया है.

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1761300689941344696?s=20

मुशीर खान के नाबाद 203 रन से मुंबई ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 383 रन बनाकर स्टंप तक बड़ौदा के 127 रन तक दो विकेट झटक लिए। भार्गव भट्ट ने सात विकेट चटकाए लेकिन मुशीर ने नाबाद दोहरे शतक से मुंबई को पहली पारी में अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मुशीर ने अपने प्रथम श्रेणी शतक को बड़े स्कोर में तब्दील किया।

इस मैच में बल्ले से कमाल करने वाले मुशीर ने इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान सात मैच में 60 की औसत से कुल 360 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था. वो इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे।

Share Now

Leave a Reply