सोहराय पर्व में शामिल हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी…ग्रामीणों ने कहा कि 30 साल तक जामताड़ा से आपको कोई हिला नहीं सकता

आज दिनांक 8 जनवरी को जामताड़ा के लोकप्रिय युवा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी नारायणपुर के बड़ा बेवा पहुंचकर धूम धाम से सोहराय पर्व मनाया। मौके पर हजारों की संख्या में आदिवासी भाइयों एवं बहनों ने विधायक जी का जमकर गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया।

मौके पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सोहराय पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा इतनी संख्या में आप लोग यहां पहुंचकर मेरा स्वागत करेंगे। आपके प्यार स्नेह एवं जन समर्थन के लिए मैं हृदय से आप सभी का अभिवादन करता हूं।आगे विधायक जी ने कहा की सोहराय संथालों का सबसे बड़ा त्योहार।यह त्योहार पूस मास में धान की फसल कट चुकने पर होता है।धान की जब नयी फसल कटती है,उसकी खुशहाली में ये सरल लोग अपने देवी-देवताओं को उसका अर्पण करना चाहते है।

विधायक जी ने कहा की झारखंड राज्य आदिवासी अल्पसंख्यक दलित पिछड़े भाई बहनों का है।यहां के कोने कोने में मोहब्बत और प्यार बसा है। इरफान अंसारी हमेशा हर सुख दुख में अपने झारखंड के आदिवासी अल्पसंख्यक दलित और पिछड़े भाई बहनों के साथ खड़ा है। आप लोगों का अपार समर्थन के कारण ही मैं लगातार क्षेत्र का चंद्रमुखी विकास कर रहा हूं जो आज चारों तरफ नजर आ रहा है। मैंने जात पात और भेदभाव से उठकर सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया हूं और यही कारण है कि आप लोग इतनी संख्या में मुझसे मिलने पहुंचते हैं। मैं आपके हर सुख दुख में लगातार आपके साथ खड़ा हूं। जब भी आपको मेरी जरूरत पड़े आप मुझे अपने बीच बुला सकते हैं। इरफान अंसारी को आप लोगों के लिए कुछ भी करना पड़े तो वह पीछे कभी नहीं हटेगा।

मौके पर ग्रामीणों ने भी कहां कि आपने हम आदिवासियों को एक नई पहचान देने का काम किया है। आप हर सुख दुख में हमेशा हमारे लिए खड़े रहते हैं जो हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।सुख दुख के साथी हैं आप। आप लगातार हमारी निष्पक्ष भावना से सेवा कर रहे हैं। हम लोग भी आपके साथ खड़े हैं और भरोसा दिलाते हैं कि जामताड़ा से आपको तीस साल तक कोई हिला नहीं सकता।

इसे भी पढ़ें 👇

झारखंड में हड़पी जा रही है आदिवासियों की जमीन, जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हेमंत सोरेन- अमित शाह

Share Now

Leave a Reply