झारखंड में हड़पी जा रही है आदिवासियों की जमीन, जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हेमंत सोरेन- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 7 जनवरी को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर जम निशाना साधा और कहा कि उन्होंने 3 साल में कोई काम नहीं किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”झारखंड में आदिवासियों भाई बहनों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय हैं। सीएम हेमंत सोरेन अपनी किसी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं। अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए जो आप कर रहे हो उसके लिए आपको माफी नहीं मिलेगी.”

शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा में ही आप को पता चल जायेगा हेमंत भाई यहां की जनता आप को उखाड़ फेंकने का काम पूरे दिल से करेंगी।

इसे भी पढ़े 👇ख़ातियानी जोहार यात्रा के सेकेंड फेज के लिए निकलेंगे सीएम, इन जिलों की करेंगे समीक्षा

Share Now

Leave a Reply