जगरनाथ महतो ने शिक्षा मंत्री का प्रभार संभाला , मुख्यमंत्री खुद मंत्री आवास पहुंचे और प्रभार सौंपा ।

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। शिक्षा मंत्री को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से मुख्यमंत्री अवगत हुए और मंत्री को उनके पुराने विभाग सौपे ।

राज्य के शिक्षा और उत्पाद विभाग के मंत्री जगन्नाथ महतो लंबी बीमारी के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को उनसे उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मंत्री के स्वास्थ्य में प्रगति को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। पूरी तरह स्वस्थ होते ही शिक्षा और उत्पाद मंत्रालय मंत्री के जिम्मे कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंत्री से कार्यों का निपटारा घर से ही करने की सलाह दी है। उम्मीद है जल्द ही मंत्री श्री जगन्नाथ महतो कामकाज शुरू कर देंगे। मालूम हो कि उनके अस्वस्थ होने के बाद से उनके मंत्रालय के कार्यों का निबटारा खुद मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन कर रहे थे।

कोरोना और फेफड़े में संक्रमण से पीड़ित हो गये थे मंत्री

बताते चलें कि मंत्री श्री जगन्नाथ महतो 2020 के सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में कोरोना से संक्रमित हुए थे। उसके बाद उन्हें पहले रिम्स और उसके बाद रांची के मेडिका अस्पताल में गंभीरावस्था में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद थे। कई बार अस्पताल जाकर चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेते रहे थे। इस बीच मंत्री के स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री की पहल पर एमजीएम, चेन्नई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रांची बुलाई गई थी। इसके बाद टीम की सलाह पर श्री जगन्नाथ महतो को 19 अक्टूबर को चिकित्सकों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया था। चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में मंत्री के कोरोना संक्रमण से खराब फेफड़ा को ट्रांसप्लांट किया गया था।

विशेष विमान से रांची लाए गए थे शिक्षा मंत्री

फेफड़ा ट्रांसप्लांट के बाद मंत्री कुछ दिनों तक चेन्नई में ही चिकित्सकों की देखरेख में रहे। जब चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य को दुरुस्त बताया तो चेन्नई में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो को रांची लाने की कवायद शुरू हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें रांची लाने के लिए एक चार्टड प्लेन से चिकित्सकों की टीम 14 जून को चेन्नई भेजी गई। टीम में रिम्स क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष डॉ. पीके भट्टाचार्य और मेडिसिन विभाग के डॉ.अजीत डुंगडुंग शामिल थे। 14 जून को ही देर शाम मंत्री रांची पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री खुद एयरपोर्ट पर मंत्री के स्वागत के लिए थे मौजूद

मंत्री श्री जगन्नाथ महतो को जब चेन्नई से चार्टड प्लेन से रांची लाया गया, तो संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। उसके पहले उनके रांची स्थित आवास को भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य लाभ की सभी सुविधा से लैश किया गया था। मुख्यमंत्री बीच-बीच में मंत्री से मिलकर उनका हालचाल भी लेते रहे थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बुधवार को भी उनके आवास पर जाकर मिले और चिकित्सकों की सलाह व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर से ही कामकाज संभालने की सलाह और शुभकामना दी। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।

Share Now

One thought on “जगरनाथ महतो ने शिक्षा मंत्री का प्रभार संभाला , मुख्यमंत्री खुद मंत्री आवास पहुंचे और प्रभार सौंपा ।

Leave a Reply