बड़ी ख़बर : JAC ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट , 95.93% स्टूडेंट्स हुए पास , यहाँ देखे रिजल्ट ।

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किए। पिछले साल जहां 75.01% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल 95.93 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं। JAC के इतिहास में यह अभी तक का सबसे हाई स्कोरिंग रिजल्ट है। कभी भी इतनी बड़ी संख्या में बच्चे पास नहीं हुए थे।

इसे भी पढ़े :- Big Breaking: शिक्षा मंत्री के द्वारा आज प्रकाशित किया जाएगा JAC 10th और 12th का रिजल्ट

Websites lists & links
https://jac.jharkhand.gov.in/jac/
https://www.jacresults.com/
Link 2- https://www.jacresults.com/sec-all/index.php
https://jac-online.com/
www.indiaresults.com
www.jac.nic.in
www.ExamResults.net

स्टूडेंट्स JAC की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JAC ने कहा है कि इस बार टॉपर की सूची नहीं जारी करेगा। इस साल मैट्रिक में 4.25 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। पहली बार JAC ने बिना परीक्षा लिए रिजल्ट जारी किया है।

JAC ने इस बार रिजल्ट तैयार करने के लिए 80:20 का फॉर्मूला अपनाया है। यानी मैट्रिक के रिजल्ट के लिए 9वीं में मिले अंक से 80 प्रतिशत लिए गए हैं। वहीं, 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में मिले अंक को शामिल किया गया है। जिन विषय में प्रैक्टिकल नहीं हैं, उनमें इंटरनल असेसमेंट को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़े :- जगरनाथ महतो ने शिक्षा मंत्री का प्रभार संभाला , मुख्यमंत्री खुद मंत्री आवास पहुंचे और प्रभार सौंपा ।

Share Now

2 thoughts on “बड़ी ख़बर : JAC ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट , 95.93% स्टूडेंट्स हुए पास , यहाँ देखे रिजल्ट ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: