भारतीय टीम ने अफ्रीका को 83 रनों पर किया ढेर,243 रनों से हासिल की जीत कोहली ने पूरा किया 49 वां शतक

वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान जारी, दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया
कोलकाता में खेले गए मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 28वें ओवर में 83 रनों पर सिमट गई. रवींद्र जडेजा ने पाँच विकेट झटके.

दक्षिण अफ़्रीकी टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उसके कोई बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक सके. दक्षिण अफ़्रीकी पारी में दूसरे ओवर में विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 27.1 ओवरों में आउट हो गई. अफ़्रीका की तरफ से सर्वाधिक 14 रन मार्को यानसेन ने बनाया.

वहीं भारत की ओर से रवींंद्र जडेजा ने पांच, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला.

अफ़्रीकी पारी की शुरुआत क्विंटन डी-कॉक और कप्तान तेंबा बावुमा ने संभल कर की.

मैच के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डी-कॉक को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. दो ओवर में दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर केवल छह रन था.

आख़िरकार विराट कोहली के बल्ले से वनडे में 49वां शतक आ ही गया.

कोहली के शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारतीय पारी में विराट ने सबसे अधिक 100 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए.

Share Now

Leave a Reply