आयकर विभाग ने शुक्रवार की सुबह-सुबह झारखंड के दो कांग्रेसी विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और प्रदीप यादव से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
झारखंड में केन्द्रीय एजेंसियों की सख्ती जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री को जहां एक ओर प्रवर्तन निदेशालय ने खनिज लीज घोटाला मामले में समन भेजा है. वहीं, अब बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के घर आईटी की छापेमारी आज यानि शुक्रवार को अहले सुबह से शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचें है.
Income Tax raid underway at the residence of Congress MLA Kumar Jaimangal Singh in Ranchi, Jharkhand pic.twitter.com/8qBN5J4GUN
— ANI (@ANI) November 4, 2022
इधर कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है. ये छापा उनके रांची स्थित आवास पर पड़ा है. साथ ही इनके गोड्डा स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की छापेमारी शुरू कर दी है.