पटना: तेजस्वी यादव के ममेरे भाई व पूर्व सांसद के बेटे पर अटल पथ में हुई फायरिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही. राजधानी में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बेहद करीबी रिश्तेदार को ही निशाना बना लिया. तेजस्वी यादव के ममेरे भाई पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. राबड़ी देवी के भाई सह पूर्व सांसद सुभाष यादव के बेटे रणधीर यादव के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी है.

किसी तरह वाहन लेकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। वारदात 31 अक्टूबर की देर शाम हुई। रंधीर गोला रोड स्थित एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं। वे हाल में एक राजनीतिक दल से भी जुड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, मगर आरोपित फरार हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

वहीं बताया जा रहा कि रंधीर के मुताबिक, वे चालक इंद्रजीत के साथ जेपी गंगा पथ से गुजर रहे थे। रोटरी गोलंबर के समीप एक तेज रफ्तार कार उनकी गाड़ी से टकराते-टकराते बच गई। इसके बाद उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने को कहा और कुछ देर तक वहीं रुक गए। इसके बाद अटल पथ से घर जाने के लिए आगे बढ़े तो उसी कार ने उनकी गाड़ी को कुछ बदमाशों ने ओवरटेक किया और फायरिंग शुरू कर दी।

जैसे ही उनकी गाड़ी एएन कालेज के पीछे सर्विस लेन पर चढ़ी कि उस कार में सवार बदमाश गोलियां बरसाने लगे। उनकी गाड़ी का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त होने के बाद भी आरोपितों ने चार पांच राउंड फायरिंग की।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: