पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुआ जानलेवा हमला,गोली लगने से हुए घायल

पाकिस्तान में गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है.

पीटीआई नेता डॉ. यास्मीन राशिद के मुताबिक इस हमले में इमरान खान भी घायल हो गए हैं.

सुरक्षाकर्मियों ने इमरान खान को बचा लिया है. कंटेनर से गाड़ी में शिफ्ट करते समय उन्हें पैरों पर पट्टियां दिखाई दीं.

पुलिस अधिकारियों ने इमरान समेत कुल 14 लोगों के घायल होने की सूचना दी है. इस घटना में एक शख़्स को गिरफ्तार किया है.

हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि अभी नहीं कर पाई है कि गोली उसी शख्स ने चलाई है या किसी और ने.

सुरक्षाकर्मियों ने इमरान खान को बचा लिया है. कंटेनर से गाड़ी में शिफ्ट करते समय उन्हें पैरों पर पट्टियां दिखाई दीं.

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान ख़ान पर गोली चलाने वाला शख़्स फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.

शख़्स, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात जिले की पुलिस हिरासत में है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मरियम औरंगजेब ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने तक गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Share Now

Leave a Reply