रांची । रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के फतेउल्लाह रोड निवासी व्यवसायी शाहीद अख्तर से कारोबार बढ़ाने के नाम पर 1.13 करोड़ की ठगी कर ली गई है।
रविंद्र कौर बनी विश्व हिंदू वाहिनी महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन मंत्री
व्यापार बढ़ाने के नाम पर 1.13 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी रांची छोड़कर भाग निकले हैं. मामले में फतेउल्लाह रोड निवासी शाहिद अख्तर की शिकायत पर लोअर बाजार थाना में आठ अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने ठगी का आरोप विजय मसीह पर लगाया था। विजय मसीह के अलावा लिजाबेथ मेरी फर्नाडीज, नैनसी, विल्सन फर्नांडीज कोनका रोड निवासी तौसिफ आमिर पर लगा है.
शाहीद ने बताया कि 27 मई 2021 को उन्हें यह जानकारी मिली कि विजय अपने बहुबाजार स्थित फ्लैट में आया हुआ है। वह पुलिस की टीम के साथ उनके फ्लैट पहुंचे। थाना में दोनों के बीच लिखित एग्रीमेंट हुआ। जिसमें विजय ने पैसे देने की तिथि की भी जानकारी दी। आठ अगस्त को उन्हें विजय के रांची से फरार होने की सूचना मिली । वो थाना में उसके खेलाफ मामला दर्ज कराया ।