बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई कैबिनेट की बैठक , इन महत्पूर्ण मुद्दों पर लिए जा सकते हैं निर्णय ।

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने !कैबिनेट की बैठक , 24 अगस्‍त को बुलाई है ।

कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी। 24 अगस्त को प्रस्तावित बैठक है। इस बैठक में उद्योग विभाग और कार्मिक के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार होगा। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में होने वाली बैठक में पारा शिक्षकों के स्‍थायीकरण, कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर उपाय आदि मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। इससे पहले पूरी तैयारी करने का फैसला लिया जाएगा । सत्र से पहले कैबिनेट की यह आखिरी बैठक हो सकती है। बताया ये जा रहा है । इससे पूर्व 5 अगस्‍त को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें नई नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दी गई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कल्याण सिंह का 89 वर्ष की उम्र में निधन

नाबालिग़ से गैंगरेप के आरोप में 4 गिरफ्तार, दुमका का है मामला


Share Now

Leave a Reply