हिट वेव की चपेट में झारखंड अगले दो दिनों तक चलेगी लू, अलर्ट जारी जानिए मौसम का हाल

हिट वेव की चपेट में झारखंड अगले दो दिनों तक चलेगी लू, अलर्ट जारी जानिए मौसम का हाल।

अप्रैल में गर्मी का छह साल पुराना रिकॉर्ड गुरुवार को टूट गया। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान बुधवार के मुकाबले 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है। इसके पहले 2017 में 43.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था।

मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें तो अगले 24 घंटे गर्मी का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। लू चलने की वजह से पारा 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा। हालांकि शाम में हल्के बादल छा सकते हैं। 30 अप्रैल से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा।

इसे पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने झारखंड में हो रहे बिजली संकट पर सरकार से पूछा सवाल..

पश्चिम से आती शुष्क और गर्म हवा ने पूरा वातावरण दहका कर रख दिया है। इनके चलते बुधवार को एक बार फिर पारा औसत से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 44 के पार 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह आसमान साफ रहने के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हीट वेव के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार प्री मानसूनी सक्रियता मई माह से शुरू हो जाएगी और मध्‍य जून में मानसून के आगमन तक बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ में अगले पांच दिनों तक हीट वेव चलने वाली है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ इलाकों में भी 30 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रहेगी. हालांकि, इन सबके बीच कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर बारिश होने की संभावना है.

इसे पढ़े-शादी में दूल्हे को डांस करना पड़ा महंगा. नाराज़ होकर दुल्हन ने कर दिया ये काम..

नोरा फतेही ने पहना ट्रांसपेरेंट ड्रेस, दिए ऐसे-ऐसे पोज़ लोगो के आये ये कमेंट,देखे ये video

Share Now

Leave a Reply