गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र स्थित पुराना पेट्रोल पंप के सामने केला बागान में दो लोगों की हत्या कर दी गयी है। दोनों केरल से आकर गुमला में खेतीबाड़ी कर रहे थे। यह घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मंगलवार की सुबह लोगों को हुई। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी।