घट रहे भारत मे कोरोना वायरस के मामले…अब व्हाट्सएप से भी बुक होगा वैक्सीन का स्लॉट

Desk: देश में इस समय कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या कम हो रही है। वहीं लोगों को कोरोना संक्रमण (Covid 19) से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक CoWin पोर्टल से वैक्सीन स्लॉट या अपॉइंटमेंट बुक किया जाता था, जिसमें कई बार स्लॉट खाली होने का इंतजार करना पड़ता था। इसको लेकर अब सरकार ने इस स्लॉट बुकिंग को और आसान कर दिया है। अब लोग वाट्सएप से भी टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर लोगों के लिए टीकाकरण स्लॉट बुक करने की यह सुविधा शुरू की है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने कहा, “नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करते हुए, अब आसानी से मिनटों में अपने फोन पर COVID 19 वैक्सीन के लिए एक स्लॉट बुक करें।

इसके साथ ही व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने भी ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘हम भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इससे लोगों को व्हाट्सएप के जरिए टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने में सुविधा होगी। उनका कहना है कि लोग टीकाकरण स्लॉट बुक करने के साथ-साथ इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना कोविड 19 टीकाकरण प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया है कि 30 लाख भारतीयों।

Share Now

Leave a Reply