डेस्क : देश के दक्षिणी राज्य केरल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है । बारिश से राहत मिलने के बाद सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्यों में लोगों की मदद की.
आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि, “कोल्लम, पथानामथिट्टा, पालक्काड, मलप्पुरम और त्रिशूर जिलों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने और 40 किलोमीटर की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.”
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में उन्होंने लिखा के , ”केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन से बात की और केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से पैदा हुए हालात पर चर्चा की. अधिकारी लोग घायलों और प्रभावितों की मदद के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं. मैं सभी के सुख-सलामती की प्रार्थना करता हूं.”
Spoke to Kerala CM Shri @vijayanpinarayi and discussed the situation in the wake of heavy rains and landslides in Kerala. Authorities are working on the ground to assist the injured and affected. I pray for everyone’s safety and well-being.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2021