केरल में बारिश के कहर सौकड़ों लोग लापता , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की

डेस्क : देश के दक्षिणी राज्य केरल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है । बारिश से राहत मिलने के बाद सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्यों में लोगों की मदद की.

आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि, “कोल्लम, पथानामथिट्टा, पालक्काड, मलप्पुरम और त्रिशूर जिलों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने और 40 किलोमीटर की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में उन्होंने लिखा के , ”केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन से बात की और केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से पैदा हुए हालात पर चर्चा की. अधिकारी लोग घायलों और प्रभावितों की मदद के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं. मैं सभी के सुख-सलामती की प्रार्थना करता हूं.”

Share Now

Leave a Reply