हजारीबाग डेली मार्केट में भीषण आग से डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गाई वहीं इस हादसे में करोड़ों का नुकसान हो गया ।
बताया जा रहा जा की स्थानीय लोगों ने सुबह में देखा कि हजारीबाग मेन रोड स्थित डेली मार्केट में आग लग गई है. लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं.
जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब Daily Market में भीषण आग लग गई, जिसमें 20 दुकानों जलकर खाक हो गई। बता दें, जिन दुकानों में आग लगी है उन दुकानों में जूता-चप्पल ,शृंगार दुकान,पूजा स्टोर आदि की दुकान थी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है.