CM हेमंत सोरेन से आज सीएम आवास में ईडी की टीम करेगी पूछताछ,सुरक्षा को लेकर जवान तैनात

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 8 समन के बाद पूछताछ के लिए राजी हुए हैं। सीएम ने पत्र लिखकर ED को अपने आवास बुलाया है। बताया जा रहा की इस दल में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे. अधिकारियों का दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है.

गौरतलब है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यमंत्री को सात बार समन कर चुकी है. ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था.

जमीन घोटाला मामले में ED हेमंत सोरेन से कई सवाल करेगी। दोपहर 12 बजे के बाद जांच एजेंसी के अधिकारी सीएम आवास आकर उनका बयान लेंगे इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ इडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. इडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. इडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है.

Share Now

Leave a Reply