झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नव नियुक्त पदाधिकारीयों का सम्मान समारोह का आयोजन रांची कांटा टोली स्थित झारखंड प्रदेश जमीतुल कुरैश के आवासीय कार्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश जमीतुल कुरैशी के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने किया। वहीं मंच संचालन झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त महासचिव गुलाम जावेद और जमीयतुल कुरैश पंचायत के महासचिव परवेज कुरैशी ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी उमैर खान, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी , झारखंड कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष गुलफाम मुजीबी, नव नियुक्त कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग महासचिव गुलाम जावेद , शहजाद कुरैशी, उपाध्यक्ष गुलरेज अंसारी, जिला परिषद धनबाद इशराफिल, उपाध्यक्ष तनवीर, अख्तर अली ,सद्दाम अंसारी , के प्रभावती, गुलाम सरवर , वसीम अकरम , तनवीर खान ,मुसरत जबी सोहराब अंसारी ,करीम हुसैन खान, करीम अंसारी ,शहनाज खातून, तौकीर अख्तर ,रौनक इकबाल सहित सभी कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बूके देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
पदाधिकारियों ने कहा-
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी उमैर खान ने कहा कांग्रेस एक विचारधारा का नाम है। हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व देश में नफ़रत मिटा कर मोहब्बत कि दुकान खोलने की बात करते हैं और दुसरी तरफ नफ़रत को भड़काने के लिए एक मुहिम लोग चला रहे हैं।मगर इस देश कि मिट्टी ने कभी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं किया है।
जो ग़लत मंसूबा रखते हैं।
अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि सरकार बनने के बाद कुछ रिक्त पद थे उसे भर गया है और कांग्रेस में भी जो पद खाली थी उसे भी भर गया लेकिन अभी कुछ मांग जो है पूरी नहीं की गई है जैसे मदरसा बोर्ड उर्दू शिक्षकों की बहाली की बात हो ऐसे कई मुद्दे हैं जो अभी भी आधार पर है इसे पूरा करने की जरूरत है वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलफाम मोदी भी ने भी अपनी बातों को संबोधित किया वहीं प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस को क्योंकि बहुत पुरानी पार्टी है और ऐसी पार्टी को बेहतर तरीके से सबको साथ लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि हम भले गठबंधन की सरकार में हैं लेकिन जहां माॅबलिंचिंग की बात होती है और हमने प्रयास भी किया कि जिस व्यक्ति की माॅबलिंचिंग हुई है। उस पर माॅबलिंचिंग का मामला न दर्ज हो। लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ता है, कि सरकार की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है और ना ही माॅबलिंचिंग का मामला दर्ज किया जाता है। ऐसे कई मामले हैं जिस पर हमें गंभीर होने की जरूरत है। वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलफाम मुजीबी ने भी अपनी बातों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, जमीअतुल कुरैशी पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी पप्पू, उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन , महासचिव प्रवेज कुरैशी, नौशाद कुरेशी, आवेश कुरेशी मुन्ना ,हाजी मिन्हाज , मुन्ना , कलीम खान , चांद, मकसूद, इमरान, शम्स कमर लड्डन , राजू, साजिद, रऊफ अंसारी, जाकिर, सज्जाद इदरीसी, मंसूर , नसीम, बबलू , बाशीर कुरैशी, आरिफ कुरैशी, मोइनुद्दीन कुरैशी, फिरोज खान,साजीद खान,हसीब खान,आसिफ, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।