रांची शहर में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्याें का डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार काे जायजा लिया। उन्होंने नया सराय रेलवे क्राॅसिंग,वहीं सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक मेकॉन गोल चक्कर फलाई ओवर परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में सम्बंधित अधिकारी को ससमय कार्य पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया। नया सराय रेलवे क्राॅसिंग और एप्रोच राेड देखने के बाद डीसी ने कहा कि मार्च 2024 तक हर हाल में क्राॅसिंग का निर्माण पूरा कराएं। निरीक्षण क्रम में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग और सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान चल रही परियोजनाओं के काम में तेजी लाते हुए ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजना ससमय पूरा हो यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वह लगातार निरीक्षण करते रहेंगे, जब तक सारी परियोजना पूरी नहीं हो जाती है।
डीसी ने रांची रेलवे स्टेशन दूसरा एप्रोच रोड जो नेपाल हाउस के पास शहीद गोरखा चौक से शुरू होकर रांची रेलवे स्टेशन के पीछे तक प्लेटफॉर्म नंबर-5 तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण क्रम में डीसी ने राजेंद्र चौक से महात्मा गांधी रोड से पंचवटी चौक पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को ससमय इसे पूरा करने का निर्देश दिया।