कांग्रेस सांसद के ठिकानों में छापेमारी पर अब तक मिले 351 करोड़ नगद,सबसे बड़ी कैश रिकवरी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. पांच दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया था और तलाशी ली गई. छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपए मिले हैं. यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी है.

यह किसी भी जांच एजेंसी की ओर से की गई एकल कार्रवाई में बरामद हुआ “अब तक का सबसे अधिक” कैश है.

ये डिस्टलरी झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार से जुड़ी है. हालांकि अब तक साहू की ओर से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों और अन्य के ख़िलाफ़ आयरकर विभाग की छापेमारी का रविवार को पांचवां दिन था.

कर चोरी और “ऑफ़-द-बुक” लेनदेन के आरोप में टैक्स अधिकारियों ने 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी.

छापेमारी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर रविवार को भी आईटी की रेड जारी रही. पता नहीं चल पाया कि रविवार को आईटी की जांच में धीरज साहू के आवास से क्या-क्या बरामद हुआ.ओडिशा में छापेमारी के दौरान राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद हो चुकी है., झारखंड को मिला कर यह आंकड़ा 400 करोड़ पार करने की बात सामने आ रही है.

Share Now

Leave a Reply