हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार दोपहर 1 बजे से उनसे पूछताछ हो रही थी. आपको बता दे की उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे।
हेमंत सोरेन को गुरुवार सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हेमंत सोरेन अभी ईडी दफ्तर में हैं. वहां उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की जाएगी. उनका मेडिकल किया जाएगा.
बुधवार की देर रात को हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल इस्तीफा सौंपा जिसे मंजूर कर लाया गया है, और फिर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आशंका जताई जा रही है कि ईडी हेमंत सोरेन को रिमांड पर ले सकती है.
वहीं मीडिया से बातचीत में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ” मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया है…सभी विधायक हमारे साथ हैं।
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन और विधायकों की तरफ़ से राज्यपाल को जानकारी दी गयी है कि महागठबंधन के सभी 47 विधायकों का समर्थन चंपई सोरेन के नाम पर है. शपथ का जल्द से जल्द समय मांगा गया है।