रांची : लॉकडाउन के दौरान लोगों के सबसे बड़े मददगार बने अभिनेता सोनू सूद ने अब इस बार रांची के मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी की मदद करने का भरोसा दिया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि कल से ऑनलाइन क्लास मिस नहीं होगी। चंदन रे नामक टि्वटर अकाउंट से तस्वीर के साथ ट्वीट किया गया कि ये लड़की यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
लेकिन इसके पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण यह ऑनलाइन क्लासेस नहीं कर पाती है। सोनू सूद से निवेदन है कि स्मार्टफोन देने की कृपा करें ताकि सही से पढ़ाई अपना जारी रख सकें। इस लड़की को नया जीवन देने के लिए सदा आभारी रहूंगा।
कल से ऑनलाइन क्लास मिस नहीं होगी। @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/rfY395gWkB
— sonu sood (@SonuSood) October 5, 2021
इस पर सोनू सूद ने रिट्वीट किया कि कल से ऑनलाइन क्लास मिस नहींं होगी। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के कर्मचारी ने भी इसे रिट्वीट किया है।
राँची : कृषि, मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन के लिए 2 लाख किसानों को 68,516 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत