हजारीबाग के बड़कागांव हिंसा मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। योगेंद्र साव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। रिहाई की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग से काफी संख्या में समर्थक होटवार जेल गेट पर पहुंचे। विधायक बेटी अंबा प्रसाद भी होटवार पहुंच चुकी थीं।
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी व पूर्व विधायक निर्मला देवी को अदालत ने दोषी करार दिया था, जबकि पुत्र अंकित कुमार को अदालत ने बरी कर दिया था. उनके बाहर निकलने के बाद सैंकड़ो कार्यकर्ता जेल के बाहर ढोल बजाकर और पठाखे फोड़कर स्वागत किया.
होटवार जेल से बाहर निकले पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि पूरी तरह से मैं निर्दोष हूं और मुझे इस मामले में फंसाया गया. मैं कोई हत्या अपहरण लूट नहीं किया. मैं जनता की लड़ाई लड़ करके ही मैं जेल गया हूं और आगे भी लड़ाई लड़ता रहूंगा. जनता के लिए हक हुकूक जल जंगल जमीन की लड़ाई मेरी जारी रहेगी. मेरी पत्नी जल्दी जेल से रिहा होगी. मैं अपनी बेटी को संघर्ष करने के लिए सिखाया और आज वह बड़कागांव की विधायक है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने इस मामले को लेकर सदन में उठाया।
शादी में दूल्हे को देखते ही टूट गया दुल्हन का दिल,फिर फर कुछ ऐसा देखगे ही लोग हैरान,देखें Video
महेंद्र सिंह धोनी के कुछ बड़ा एलान के चक्कर में टकटकी लगाए बैठे थे लोग, कर दिया ये एलान