Breaking: जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली अंतरिम बेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा। जिसके बाद जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरू से पता था कि इस केस के मख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करता है। दोनों रिलेशन में थे। इनकी कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ED जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा है।

वहीं इस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 अक्टूबर है।

कोर्ट ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है। ED ने 17 अगस्त को इस केस में एक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें जैकलीन को आरोपी बताया गया था। ED ने अप्रैल में एक्ट्रेस की सात करोड़ से अधिक संपत्ति अटैच की थी।

Share Now

Leave a Reply