एलन मस्क ने ट्वीट कर सबको चौकाया, twiiter के बाद अब कोका-कोला की बारी..

एलन मस्क ने ट्वीट कर सबको चौकाया, twiiter के बाद अब कोका कोला की बारी..

इसी सप्ताह एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में ख़रीदा है. मस्क ने दो सप्ताह पहले कहा था कि ट्विटर में “जबर्दस्त क्षमता” है जिसे वह अनलॉक करेंगे.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सनसनी पैदा करने वाले एलन मस्क ने आज अपने ट्वीट से सबको चौंका दिया है.

टेस्ला सीईओ मस्क ने बताया है कि जल्द ही वो कोका-कोला ख़रीदने जा रहे हैं ताकि इसमें दोबारा ‘कोकेन मिला सकें’. हालांकि एलन मस्क के इस ट्वीट से कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

एलन मस्क ने ट्वीट किया, “अब, मैं कोका-कोला ख़रीदने जा रहा हूं ताकि उसमें कोकेन वापस मिला सकूं.

इसके कुछ देर बाद ही मस्क ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपने ही ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “अब मैं मैकडॉनल्ड्स ख़रीदने वाला हूँ और सभी आईसक्रीम मशीनों को ठीक करूंगा.” स्क्रीनशॉट के साथ मस्क ने लिखा है, “सुनिए, मैं चमत्कार नहीं कर सकता. ठीक है.

इन दोनों ट्वीट के बीच में मस्क ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ट्विटर को ज़्यादा से ज़्यादा मज़ेदार बनाने को कहा है.

बुधवार को एक ट्वीट के ज़रिए मस्क ने ट्विटर में कुछ बदलावों के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि ट्विटर पर डायरेक्ट मेसेज वैसे ही एंड-टु-एंड एनक्रिप्ट होने चाहिए जैसे सिग्नल ऐप पर होते हैं, ताकि कोई भी मैसेज हैक न कर सके.

इसे पढ़ें-कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, मुख्यमंत्रियों से बोले-हमे अलर्ट रहना होगा

दूल्हे ने नहीं खाई मिठाई, तो दुल्हन ने कर दिया ज़ोरदार तमाचे की बरसात, देखे Video

Share Now

Leave a Reply