झारखंड में चक्रवात का असर मौसम ने बदला मिजाज,बारिश का अलर्ट जारी..

पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग अब पूर्वोत्तर तेलंगाना,दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान इस तूफान के असर के कारण संबंधित राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई.

झारखंड के कई जिलों में चक्रवात मिचौंग का असर दिखने को मिला. मंगलवार सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही हैं. कल (6 दिसंबर) की सुबह की शुरूआत हल्की बारिश के साथ हुई. वहीं, आज अहले सुबह से बारिश हो रही है. रुक-रुक कर बारिश होती जा रही है।

झारखंड के दक्षिण भाग पूर्वी सिंहभूम, प. सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसांवा सहित मध्य झारखंड के राजधानी रांची समेत गुमला, हजारीबाग, बोकारो व रामगढ़ में मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है।

इसके साथ ही जिले के कुछ इलाकों में जोरदार वर्षा तो कहीं मध्यम बारिश भी हुई। शहर इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में भी दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया। इसे लेकर शहरी इलाके में दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण मजदूर अपने काम पन नहीं आए और अपने-अपने घरों में दुबके रहे।

इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है. वहीं, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का अलर्ट है.

Share Now

Leave a Reply